scorecardresearch

Artificial Intelligence: क्या मिल गया इंसान के अमर होने का फॉर्मूला? एक्स्पर्ट्स ने की चर्चा

अब तक ये सवाल था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या क्या कर सकता है और अब बात ये हो रही है कि AI से क्या क्या नहीं किया जा सकता है. इंसानों से कहीं ज्यादा एडवांस अब AI की दुनिया है और ये दुनिया दिन पर दिन हमें अचंभे में डाल रही है. जिस अमरता की बाते हमने आपने आध्यात्म और किस्से कहानियों में सुनी थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने उस अमरत्व को भी मुमकिन कर दिखाया है. अमेरिका में रहने वाले एक साइंटिस्ट ने दावा किया है कि कुछ सालों में मानव चेतना कंप्पयूटर पर अपलोड की जा सकेगी और उस डाटा के जरिए दुनिया से जा चुके इंसान को फिर से डिजिटली जिंदा किया जा सकेगा.

The world of Artificial Intelligence (AI) is more advanced than humans and this world is surprising us day by day. A US scientist has claimed that in a few years, human consciousness can be uploaded on the computer through AI.