scorecardresearch

Kalki 2898 AD: 'कल्कि' में होगी प्रभास की बाहुबली वाली वापसी?

बड़े पर्दे पर प्रभास बड़े धामके के साथ लौट रहे हैं और उनके इस जलवे की मुनादी उनकी फिल्म के नए ट्रेलर ने कर दी है. कल्कि 2898 AD के ट्रेलर में प्रभास उसी रंग में नजर आ रहे हैं जैसा वो बाहुबली में नजर आ रहे थे. जाहिर है प्रभास के इस अवतार पर उनके फैंस झूम रहे हैं. झूमने की वजह कल्कि 2898 AD का वो ट्रेलर भी है जिसमें नए भारतीय सिनेमा की वो तस्वीर भी है जहां SCI-FI के साथ धर्मिक मान्यताओं का मेल नजर आता है.