scorecardresearch

Education And Career Horoscope: 2026 में करियर और शिक्षा में किसे मिलेगी सफलता? नितीशा मल्होत्रा और डॉ. दिवाकर त्रिपाठी की भविष्यवाणी

साल 2026 के लिए शिक्षा और करियर का विस्तृत राशिफल प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में अंकशास्त्री नितीशा मल्होत्रा और ज्योतिषाचार्य डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने ज्योतिष और अंकशास्त्र के आधार पर भविष्यवाणियां कीं. ज्योतिषाचार्य डॉ. त्रिपाठी के अनुसार, 2026 'सूर्य का साल' है, जो बैंकिंग और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे जातकों के लिए विशेष सफलता ला सकता है. उन्होंने ग्रहों के गोचर का विश्लेषण करते हुए बताया कि मेष राशि के लिए यह साल सकारात्मक परिवर्तन लाएगा, जबकि सिंह और धनु राशि वालों के लिए सरकारी नौकरी के मजबूत योग हैं. वहीं, कुंभ राशि के जातकों को इंजीनियरिंग और शेयर बाजार में सफलता मिल सकती है. अंकशास्त्री नितीशा मल्होत्रा ने मूलांक 1 से 9 तक के जातकों के लिए उपयुक्त करियर विकल्पों पर प्रकाश डाला.