भारतीय वायुसेना आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. इस सिलसिले में आज चंडीगढ़ में सुखना लेक पर शानदार एयर शो होने जा रहा है, जहां हमारे वायुवीर चंडीगढ़ के आसमान पर फाइटर जेट्स से लेकर कॉमबैट हेलिकॉप्टर्स के साथ अपना पराक्रम दिखाएंगे. सुखना लेक के ऊपर से जब भारतीय वायुसेना के जांबाज़ गुज़रेंगे तो वो नज़ारा देखने लायक होगा.
Indian Air Force is celebrating its 90th Raising Day today. In this connection, today a spectacular air show is going to be held on Sukhna Lake in Chandigarh, where our airmen will show their might on the sky of Chandigarh with fighter jets to combat helicopters.