ग्रहण को लेकर हमारे समाज में जिज्ञासा और कौतुहल दोनों हैं. 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था और इसके ठीक 15 दिन बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यानी फिर से दुनिया के कई हिस्सों के लोग रोमांच के इन पलों के गवाह बनेंगे. इस खगोलीय घटना में विज्ञान से लेकर ज्योतिषियों की पूरी दिलचस्पी है और धार्मिक नजरिए से भी ये एक बड़ा दिन है.
The first solar eclipse of 2023 occured on April 20 and now the first lunar eclipse of 2023 is set to take place on May 5. In this episode, experts discuss the frequency of eclipse.