वर्ष 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण एक सुपर ब्लड मून है, जो पूरे भारत में दिखाई देगा. यह ग्रहण आज रात 9:58 से 1:26 तक रहेगा, जिसमें रात 11:42 पर यह चरम स्थिति में होगा. खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी के सूर्य और चंद्रमा के बीच आने से रैले स्कैटरिंग के कारण चंद्रमा लाल-नारंगी रंग का दिखाई देगा, जिसे ब्लड मून कहते हैं. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस घटना को विशेष माना जा रहा है क्योंकि लगभग 100 साल बाद पितृपक्ष का आरंभ चंद्र ग्रहण के साथ हो रहा है. इसका सूतक काल दोपहर 12:57 से शुरू हो गया है. ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा मन का कारक होने से ग्रहण काल में मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है और प्राकृतिक आपदाओं की आशंका भी रहती है. अगला ऐसा चंद्र ग्रहण 31 दिसंबर 2028 को देखने को मिलेगा.