जीएनटी स्पेशल में आज बात चार धाम यात्रा के समापन की, जिसमें इस वर्ष रिकॉर्ड 50 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में भाई दूज के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, 'इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचे, बाबा केदार के धाम की यात्रा अब सकुशल सम्पन्न हो चुकी है.