scorecardresearch

Chhath Puja 2023: आ गई सूर्य उपासना की शुभ घड़ी, जान लें छठ से जुड़ी हर जरूरी बात

बिहार-झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में छठ पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बिहार से लेकर लंदन तक छठ पूजा की रौनक देखते ही बन रही है. हर कोई अब पूजा की तैयारी में जुटा है. बाजारों में भी छठ पर्व को लेकर रौनक दिख रही है. कहीं नदियों के किनारे घाटों की साफ-सफाई और रंग-रोगन चल रहा है, तो कहीं पूजा-पाठ के लिए आर्टिफिशियल घाट तैयार करवाए जा रहे हैं. छठ पर्व की तैयारियों के बीच जानिए इस महापर्व की महिमा, नियम और विधान.

Preparations for the Chhath festival are going on in full swing in several parts of the country including Bihar and Jharkhand. Amidst the preparations, know the rules and regulations associated with Chhath Puja.