scorecardresearch

Sixth Generation Fighter Plane: चीन ने दिखाया 6Th Gen फाइटर प्लेन, ताकत जेट या हवा-हवाई प्लेन ? जानिए

चीन के सोशल मीडिया पर एक विमान के तेजी से उड़ान भरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा ये किया जा रहा है कि ये चीन का 6 जेनरेशन फाइटर जेट है. यहां ये भी बताएं कि 26 दिसंबर को 24 घंटे के अंदर चीन ने दो अलग-अलग स्टील्थ फाइटर जेट के नमूने पेश किए और कहां ये भी जा रहा है कि दोनों के डिजाइन बिल्कुल अलग हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या चीन ने सच में 6 जनरेशन फाइटर प्लेन बना लिए हैं.