श्रीनगर की सर्द शाम में डल झील के किनारे कहवा पीते हुए आप सनसेट भी देख चुके हैं. अब इसके बाद आप क्या करना चाहेंगे. ऐसे में फिल्म देखना एक अच्छा आइडिया है. यहां पर मैं आपकी अगली कश्मीर विजिट का प्लान नहीं बता रही हूं बल्कि मैं आपको ये बता रही हूं कि अब आप कश्मीर में बेधड़क और पूरे ठाठ के साथ वर्ल्ड क्लास सिनेमा हॉल में पिक्चर का मज़ा ले सकते हैं.
The return of cinema to the Valley after 3 decades, the first multiplex opened in Srinagar Now you can enjoy pictures in a world class cinema hall in Kashmir with the utmost gusto.