scorecardresearch

सैफई जाकर सीएम नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज सैफई जाकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. सैफई पहुंचे नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उन्हें हाथ जोड़कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव से गले मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. अखिलेश के साथ ही रामगोपाल और शिवपाल भी मौजूद रहे. नीतीश ने जमीन पर साथ बैठकर नेताजी के साथ पुरानी यादों को साझा किया.

Bihar CM Nitish Kumar visited Saifai today and paid tribute to Mulayam Singh. Nitish Kumar, who reached Saifai, garlanded the picture of Mulayam Singh Yadav. They bowed down with folded hands. After this, he hugged Akhilesh Yadav and consoled him. Along with Akhilesh, Ram Gopal and Shivpal were also present. Nitish shared old memories with Netaji while sitting together on the ground.