अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के अवसर पर 25 नवंबर 2025 को एक ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे, जो मंदिर निर्माण के पूरा होने का प्रतीक है. यह आयोजन विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर हो रहा है, जिस दिन भगवान राम और देवी सीता का विवाह हुआ था.