जीएनटी स्पेशल में आज बात गुड न्यूज़ के उस डबल डोज़ की जो धरती के लोगों को अंतरिक्ष से मिला है. देश को अंतरिक्ष की दुनिया से दो ऐसी गुड न्यूज़ मिली हैं जिनके आने के साथ ही अमेरिका से लेकर भारत तक उम्मीदों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहली खबर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से है. महीनों से स्पेस स्टेशन पर फंसी सुनीता विलियम्स की घर वापसी का काउंटडाउन आखिरकार शुरू हो गया है.