सावन का महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही भगवान शिव के भक्तों के लिए कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हरिद्वार से लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम तक यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है, हालांकि कई कांवड़ियों ने पहले ही यात्रा शुरू कर दी है. हरिद्वार में गंगा के घाट पर दूर-दूर से भक्त गंगाजल लेने आ रहे हैं, जिसे वे सावन में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए ले जाएंगे.