शिव यानी कल्याणकारी. शिव यानी भोलेनाथ और शिव शंकर. कोई इन्हें शिव शंभू कहता है. तो कोई नीलकंठ. कई रूद्रनाथ के रूप में इनकी पूजा करते हैं. जो लय और प्रलय को अपने अधीन किए हुए वो शिव हैं। ये महीना सावन का है और सावन का महीना भगवान शिव शंकर को बहुत प्रिय है. इसीलिए ये महीना भगवान शंकर की आराधना का है. और इस महीने का सबसे खास दिन आज है। आज है सावन की शिवरात्रि. सावन महीने की शिवरात्रि का खास महत्व है. शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले लोगों के सभी कष्टों का अंत हो जाता है.
Shiva means welfare. Shiva means Bholenath and Shiv Shankar. Some call him Shiva Shambhu. So some Neelkanth. Many worship him in the form of Rudranath. The one who has brought rhythm and annihilation under his control is Shiva. This month is of Sawan and the month of Sawan is very dear to Lord Shiv Shankar.