scorecardresearch

DDLJ 30 Years: लंदन में लगा DDLJ के राज-सिमरन का आइकॉनिक स्टैच्यू, देखकर इमोशनल हुए फिल्म के एक्टर शाहरुख और काजोल

बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेनेरीटा.. शाहरुख के इस डायलॉग को भला कौन भूल सकता है... 20 अक्टूबर 1995 की रिलीज हुई शाहरुख-काजोल की DDLJ, 30 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है... और अब राज-सिमरन की जोड़ी पहुंच गई है लंदन. DDLJ पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है जिसे 'सीन्स इन द स्क्वायर' ट्रेल में शामिल किया गया है.. इस ट्रेल में इससे पहले हैरी पॉटर, मैरी पॉपिन्स और पैडिंगटन जैसे ग्लोबल आइकॉन के स्टैच्यू लगाए जा चुके हैं... और अब इस ट्रेल में भारत का सबसे प्यारा ऑन-स्क्रीन कपल भी शामिल हो गया है. दोनों हाथों को फैलाए, प्यारी सी मुस्कान चेहरे पर लिए शाहरुख का आइकॉनिक पोज़ अब लंदन की सीन्स इन द स्क्वायर ट्रेल की शान बन गया है.