दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी का वज़न लगभग 8 महीने पहले तक 130 किलो था. लेकिन कहते हैं ना कि मेहनत लगन और संयम के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. डीसीपी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. डीसीपी ने अपनी मेहनत से 46 किलो वजन घटाया यानी 130 किलो से घटा कर 84 किलो वजन कर लिया. डीसीपी की इस फैट टू फिट वाली जर्नी में कई उतार चढाव थे. कई दिक्कतें थीं, लेकिन उन तमाम परेशानियों को पार करते हुए उन्होंने अपना गोल अचीव किया. डीसीसी की ये कहानी आपको भी फिटनेस के लिए प्रेरित करेगी.
Delhi's DCP Jitendra Mani Tripathi has become an example of fitness. DCP reduced his weight by 46 kg in 8 months with his hard work. Watch the video to know more.