scorecardresearch

दिल्ली से देवघर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, इंडिगो की पहली उड़ान के दौरान देखें भोजपुरी सितारों का जोश

दिल्ली से उड़ान भरकर पहली कमर्शियल फ्लाइट देवघर में लैंड हो चुकी है. देवघर एयरोपर्ट पर वीवीआईपी मुसाफिरों से भरी इस इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट का भव्य स्वागत किया गया. दिल्ली से सीधे देवघर के लिए उड़ने वाली इस फ्लाइट में बीजेपी के लगभग 12 सांसदो समेत भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे भी मौजूद रहे. मौके पर दिखा जोश इस बात की गवाही दे रहा था कि जितना खास पल था उतना ही ज़ोरदार जश्न भी जरूरी था.

the airport will be the second airport in the state after Ranchi. Spread in a vast area of 650 acres, the design of the terminal building is inspired by the structure of Baba Baidyanath Temple. Paintings of tribal art, handicrafts, and local tourist sites are showcased on the terminal building.