दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी योजना तैयार की है. राजधानी में पहली बार क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी पूरी हो गई है, जिसका पहला ट्रायल भी सफल रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने योजना की पुष्टि करते हुए कहा, 'अब अगली क्लाउड सीडिंग होगी...केवल बादलों का इंतजार है और 29 तारीख 30 तारीख के आसपास जैसे ही बादल आएंगे, दिल्ली के अंदर एक बार बरसात कराके दिल्ली के मौसम को बेहतर करने की कोशिश की जाएगी' इस तकनीक में एयरक्राफ्ट की मदद से बादलों पर रसायनों का छिड़काव कर बारिश कराई जाती है. सरकार का मानना है कि यह कदम सफल होने पर दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा और लोगों को जहरीली धुंध से बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा, प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एंटी-स्मॉग गन और सड़कों पर पानी के छिड़काव जैसे अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं.