scorecardresearch

Delhi Airport पर अनोखा पुलिस बूथ, यात्रियों की हर मुश्किल का मिलेगा हल, देखिए रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, जहां रोजाना लाखों मुसाफिर आते-जाते हैं. इस बड़ी तादाद को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखा स्मार्ट पुलिस बूथ स्थापित किया है. यह बूथ यात्रियों को सीधे e-FIR दर्ज कराने, खोए हुए सामान या व्यक्ति की रिपोर्ट करने और उड़ानों की सही जानकारी देने की सुविधा देता है. यह बूथ 200 से अधिक CCTV कैमरों से जुड़ा है, जो पूरे एअरपोर्ट की रियल टाइम निगरानी करता है. यहां तैनात पुलिसकर्मी हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, बंगाली और दक्षिण भारत की भाषाओं सहित कई भाषाओं के जानकार हैं. यह बूथ चौबीसों घंटे काम करता है और यात्रियों को आसपास के होटल, अस्पताल, पर्यटन स्थलों और मेट्रो स्टेशन जैसी अहम जानकारी भी मुहैया कराता है. उपराज्यपाल के अनुसार, यह पुलिस बूथ सिर्फ एक चौकी नहीं बल्कि आने वाले वक्त की पुलिसिंग की तस्वीर है. यह डिजिटल इंडिया और स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा का एक उदाहरण है. IGI एअरपोर्ट सालाना 10 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालता है और दुनिया के शीर्ष व्यस्ततम हवाई अड्डों में शामिल है.