भारत में नए साल 2026 का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है. 'गुड न्यूज टुडे' के विशेष कार्यक्रम में देश-दुनिया में हो रहे जश्न की तस्वीरें प्रस्तुत की गईं, जहाँ ऑकलैंड और सिडनी में आतिशबाजी के साथ 2026 का आगमन हो चुका है. भारत के प्रमुख शहरों में भी भारी भीड़ जुटी है. मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ी भीड़ की निगरानी पुलिस ड्रोन, एआई और सीसीटीवी कैमरों से कर रही है. नोएडा में क्लब हाउसफुल होने पर लोग सड़कों पर जश्न मनाते दिखे, तो वहीं मनाली के मॉल रोड पर कड़ाके की ठंड के बीच पर्यटक जुटे. अयोध्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. चंदौली और पूर्वांचल में भी ठंड के बीच लोगों का उत्साह बना रहा. देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच लोग 2025 की यादों को समेटकर नई उम्मीदों के साथ 2026 का स्वागत कर रहे हैं.