scorecardresearch

Delhi-NCR Rain: दिल्ली के प्रमुख एरिया ITO सहित कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी, राजस्थान, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी बारिश ने मचाई तबाही

कल कुछ घंटों दिल्ली में हुई बारिश का असर अभी तक देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण दिल्ली वालों को गर्मी से काफी राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन दिल्ली के प्रमुख एरिया ITO सहित कई इलाकों में आवाजाही में दिक्कत हो रही है. क्योंकि जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है...इसके कारण सफर में दिक्कत हो रही है. आपको ये भी बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Apart from Delhi, water is visible on the roads at many places in Noida, Ghaziabad, Faridabad, and Gurugram. Delhi Traffic Police has also issued an advisory regarding movement in some city areas.