scorecardresearch

Delhi Shishtachar Squad: मनचलों की खैर नहीं! राजधानी में दिल्ली पुलिस का 'शिष्टाचार स्क्वाड' करेगा महिलाओं की सुरक्षा, जानिए

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'शिष्टाचार स्क्वाड' की शुरुआत की है. इस स्क्वाड का मुख्य उद्देश्य सड़कों, बाजारों, पार्कों और सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं को परेशान करने वाले मनचलों पर लगाम लगाना है. हर जिले में दो टीमें होंगी जो विशेष रूप से चुने गए इलाकों में गश्त करेंगी. स्क्वाड के सदस्य सादे कपड़ों में तैनात किए जाएंगे. यह पहल महिलाओं को बेखौफ घूमने की आजादी देने के लिए की गई है.