scorecardresearch

Delhi Railway Station पर सुरक्षा का चक्रव्यूह, लाखों यात्रियों की ऐसे होती है हिफाजत, देखिए रिपोर्ट

दिल्ली का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रतिदिन लगभग 5 लाख यात्रियों का प्रवेश द्वार है. यह स्टेशन अपने आप में एक छोटे शहर जैसा है, जहां लाखों मुसाफिरों का आना-जाना लगा रहता है. इस भीड़भाड़ वाले माहौल में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है. दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देती है. उनका मुख्य ध्यान यात्रियों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर है, जिसमें सामान की चोरी, झपटमारी, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य संगठित अपराध शामिल हैं. एक अधिकारी के अनुसार, "हमारा जो मेन फोकस है वो है क्राइम अगेंस्ट दी पैसेंजर्स, जिसमें हम की पैसेंजर बिलॉंगिंग्स का चोरी होना, किसी के साथ स्नैचिंग, इंसिडेंट होना, कोई. ही एस ए नॉन केसेस एस पर बी एन एस होना तो हमारा मैंडेट उस दायरे में रहता है इसलिए दिल्ली पुलिस की. रेलवे यूनिट को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो शहर से अलग पटरियों पर दौड़ती और प्लेटफार्म पर चलती जिंदगी की हिफाजत करें.