scorecardresearch

Delhi Police SWAT: आतंकवादियों का काल हैं ये 250 जांबाज कमांडो, जानिए कैसे तैयार होती है 'स्वात' टीम, क्या करती है काम?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स (SWAT) टीम राजधानी की सुरक्षा का अभेद्य कवच है. 2009 में गठित यह टीम विशेष रूप से आतंकवादी हमलों, बंधक संकट और हाई-जैकिंग जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार की गई है. एक अधिकारी के अनुसार, 'यह 250 कमांडो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए काफी हैं और इन्हें एनएसजी (NSG) व आईटीबीपी (ITBP) जैसे विशिष्ट संस्थानों से उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता है.' बुलेटप्रूफ जैकेट, बैलिस्टिक हेलमेट और हाई-टेक हथियारों से लैस ये कमांडो 5 मिनट के भीतर किसी भी ऑपरेशन के लिए निकलने में सक्षम हैं. इस दस्ते में 30 से अधिक महिला कमांडो भी शामिल हैं, जो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कठिन ऑपरेशंस को अंजाम देती हैं. 'मार्क्समैन' जैसी बख्तरबंद गाड़ियों का उपयोग कर ये कमांडो सुरक्षित तरीके से दुश्मन के करीब पहुंचकर उन्हें ढेर करने की क्षमता रखते हैं.