scorecardresearch

Delhi Pollution: कृत्रिम बारिश का प्रयोग सफल! क्या दुबई जैसी बाढ़ का है ख़तरा?

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा कृत्रिम बारिश यानी क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल सफल हो गया है. आईआईटी कानपुर ने कहा है, 'अब हमें एक विश्वास है कि जब भी दिल्ली में अगली बार बादल होंगे जिनमें मॉइस्चर अच्छी मात्रा में होगा, तो हम अपनी सीडिंग के द्वारा वहाँ पे पानी बरसा सकते हैं' यह परीक्षण सेसना एयरक्राफ्ट के ज़रिए बुराड़ी इलाके के ऊपर किया गया. इस तकनीक का इतिहास अमेरिका में 1946 से शुरू होता है और अब चीन और यूएई जैसे लगभग 60 देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां एक ओर यह तकनीक प्रदूषण और सूखे से लड़ने में कारगर है, वहीं इसके कुछ खतरे भी हैं, जैसा कि हाल ही में दुबई में आई बाढ़ के दौरान देखा गया, हालाँकि यूएई सरकार ने क्लाउड सीडिंग से इनकार किया है. भारत में भी 1957 से कृत्रिम बारिश के प्रयास होते रहे हैं, लेकिन दिल्ली के प्रदूषण के लिए यह एक नई और महत्वपूर्ण कोशिश है.