scorecardresearch

Delhi July Air Quality: दिल्ली में आसमानी सैर, साफ हवा और सफाई का महाअभियान...स्पेशल रिपोर्ट में देखिए क्या है खास

राजधानी दिल्ली पर्यटन के क्षेत्र में नई उड़ान भरने को तैयार है. डीडीए पहली बार शहर में हॉट एयर बैलून सेवाएं शुरू करने जा रहा है. सैलानी जल्द ही यमुना किनारे से राजधानी की आसमानी सैर कर सकेंगे. यह पहल इको टूरिज्म को बढ़ावा देने और लोगों को नया मनोरंजन विकल्प देने के लिए की गई है. इसके अलावा, दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आज से बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है, जो एक महीने तक चलेगा. 'कूड़े से आज़ादी' थीम पर शुरू किए गए इस अभियान का मकसद गंदगी हटाना और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है. दिल्ली में छठा इंटरनेशनल ड्रोन एक्सपो भी चल रहा है, जिसमें 15 देशों की 140 कंपनियां अपनी अलग-अलग टेक्नोलॉजी लेकर आई हैं.