scorecardresearch

Delhi Police: दिल्ली में जानलेवा सड़क हादसे: पुलिस का नया 'क्रैश' प्लान, हजारों चालान और हेलमेट पर महा-अभियान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए अपनी रणनीति में बड़े बदलाव किए हैं. दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए 'कॉन्सिक्नसेस ऑफ नॉट वेयरिंग हेलमेट' अभियान के तहत जागरूकता फैलाई जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, 'इस साल फेटल क्रैश को कम से कम 20% घटाने का लक्ष्य है' पुलिस ने 'एक्सीडेंट' की जगह 'क्रैश' शब्द का इस्तेमाल शुरू किया है ताकि हादसों की गंभीरता को समझा जा सके. 2025 में सितंबर तक सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा 1149 रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 1178 मौतों से कम है. इसके अलावा, पुलिस ने 143 ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य किए हैं और नियमों का उल्लंघन करने, विशेषकर काली फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ, हजारों चालान काटे हैं.