scorecardresearch

Delhi Weather: ठंड ने दी दस्तक, बाजारों में रौनक...इस बार ठंड को लेकर क्या कह रहे हैं मौसम विशेषज्ञ?

पहाड़ों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाको में भी ठंड का असर पड़ने लगा है.दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत का मौसम अब बदलने लगा है. सुबह शाम की ठंड के बाद अब दिन में धूप की किरणे मीठी हो गई है और दिन छोटे होने के साथ ही लोगों के स्वेटर और ठंड के कपड़े भी निकलने लगे है. दुकानों और बाजारों में गुड़ की सोंधी खुशबू लोगों को अहसास करवा रही है कि ठंड दस्तक दे चुकी है.इस बार ठंड को लेकर मौसम विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं. जानने की कोशिश की गुड न्यूज टुडे ने.

Along with snowfall in the mountains, cold has started affecting the plains as well. The weather in North India along with Delhi NCR has started changing. What are meteorologists saying about the cold this time? Watch the Video to know more.