scorecardresearch

Desi Diwali: शिवकाशी के फौजी पटाखे, मिलेट्स की मिठाई और गोबर के दीयों से मनाएं त्योहार!

GNT स्पेशल की इस रिपोर्ट में देखिए शिवकाशी के 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम वाले खास पटाखे, त्रिची में मिलेट्स से बनी सेहतमंद मिठाइयां और प्रयागराज में आभा सिंह द्वारा गोबर से बनाए जा रहे इको-फ्रेंडली दीये. प्रयागराज की आभा सिंह कहती हैं, 'बस आज से 5 साल पहले हस्बैंड की डेथ के बाद लगा कि जिंदगी अब खत्म है तो ईश्वर की कृपा कह लीजिए. मैंने दिया बनाना शुरू किया.' यह रिपोर्ट सतारा के शरद काटवटे जैसे गुमनाम कलाकारों के जज्बे को भी सलाम करती है जो अपनी कला से त्योहारों में देसी रंग भर रहे हैं. साथ ही, नोएडा में पुरानी बोतलों से बन रहे सजावटी सामानों की कहानी भी देखिए, जो वेस्ट से वेल्थ का बेहतरीन उदाहरण है. यह दिवाली परंपरा, नवीनता और आत्मनिर्भरता का एक अनूठा संगम प्रस्तुत कर रही है.