scorecardresearch

Dev Deepawali 2025 in Kashi: काशी में देव दीपावली...15 लाख दीये, लेजर शो और शिव की विजयगाथा, जानिए क्या है खास

महादेव की नगरी काशी एक बार फिर देव दीपावली के भव्य आयोजन के लिए तैयार है, जहाँ गंगा के 84 घाटों को लगभग 15 लाख दीयों से रोशन करने की योजना है. एक अधिकारी के अनुसार, 'इसमें हम लोग लगभग 15,00,000 दीया लगाने की योजना है. उसके लिए अलग अलग टीमें बनी है.' इस साल का आयोजन और भी खास होगा जिसमें लेजर शो, ग्रीन आतिशबाजी और चेत सिंह घाट पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए 'काशी कथा' का विशेष शो दिखाया जाएगा. यह उत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जिसकी पौराणिक मान्यता भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध करने से जुड़ी है.