आज कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन अवसर पर देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है, जिसकी भव्य रौनक काशी के घाटों पर देखने को मिली. इस विशेष दिन पर, जिसे गुरु नानक जयंती के रूप में भी मनाया जा रहा है, काशी के घाट लाखों दीयों से जगमगा उठे. पंडित प्रकाश जोशी, पंडित अरविंद शुक्ला और नितीशा जी ने देव दीपावली के महत्व, पूजा विधि और राशियों पर इसके प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की. पंडित प्रकाश जोशी ने बताया कि भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर के वध के उपलक्ष्य में देवताओं ने काशी में दीपक जलाए थे, और इसी विजय के उल्लास में देवता पृथ्वी पर आकर दिवाली मनाते हैं. नितीशा जी ने आज के बेहद शुभ ग्रह योग का उल्लेख किया, जो हजारों सालों में एक बार बनता है.