GNT स्पेशल में आज बात देवउठनी एकादशी की, जो इस साल 1 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी. जानिए कि कैसे भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद जागते हैं, जिससे चातुर्मास का समापन होता है. पंडित जी के अनुसार, 'भगवान विष्णु जो योग निद्रा में चार मास से गए हुए थे, आज के दिन भगवान विष्णु इस सृष्टि का भार पुनः संभाले हैं.' इस दिन से विवाह, गृह प्रवेश जैसे सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. कार्यक्रम में तुलसी और शालिग्राम विवाह की पौराणिक कथा पर भी चर्चा की गई, जिसमें वृंदा के श्राप के कारण भगवान विष्णु पत्थर बन गए थे. साथ ही, नवंबर और दिसंबर 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्तों की भी जानकारी दी गई है.