scorecardresearch

Dev Uthani Ekadashi: साल की सबसे बड़ी एकादशी आज, हो गई मंगल मुहूर्तों की वापसी

त्योहारों की रौनक के बाद आज से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. मान्यता है कि देवोत्थान एकादशी पर चार माह से शयन कर रहे भगवान विष्णु जाग्रत हो जाते हैं. इसी के साथ शुभ और मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो गया है. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Special worship to Lord Vishnu and a fast are observed On the day of Devuthani Ekadashi. On this day, all the wishes are fulfilled by worshiping Lord Vishnu and keeping fast.