पंडित शैलेंद्र पांडेय 'गुड लक स्पेशल' में देवोत्थान एकादशी की महिमा और इसके महत्व पर चर्चा कर रहे हैं. इस दिन के बारे में एक विशेष बात बताते हुए वह कहते हैं 'हरति पापम इत्यार्थे हरि जो आपके पापों को चुरा ले, जो आपके पापों का हरण कर ले, उसे हरि कहते हैं.' उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु इसी दिन चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं, जिससे सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. कार्यक्रम में, देवोत्थान एकादशी की विस्तृत पूजा विधि बताई गई है, जिसमें गन्ने का मंडप बनाना और भगवान विष्णु के चरणों की विशेष पूजा शामिल है. साथ ही, मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के जातकों के लिए शीघ्र विवाह हेतु अचूक उपाय भी बताए गए हैं, ताकि उनके जीवन में विवाह का शुभ योग बन सके.