जी एंड टी स्पेशल में आज बात देवउठनी एकादशी की, जिसके साथ ही 1 नवंबर से मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। चार माह की योग निद्रा के बाद भगवान विष्णु के जागने से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एक बड़ा अनुमान जताया है। कैट के मुताबिक, 'इस बार शादियों के सीज़न में लगभग 5,00,000 करोड़ रुपये के कारोबार होने की संभावना है'। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा और तुलसी विवाह का भी विधान है। माना जाता है कि जिन दंपतियों के कन्या नहीं है, उन्हें तुलसी विवाह से कन्यादान का पुण्य मिलता है। देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर और दिसंबर में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं, जिससे कपड़ा, ज्वेलरी और मैरिज हॉल जैसे कारोबारों में ज़बरदस्त उछाल आने की उम्मीद है।