scorecardresearch

Dhanteras 2023: इस बार धनतेरस पर बरसों बाद बन रहे कई अद्भुत योग, जानिए धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

कहते हैं धनतेरस पर की गई खरीदारी 13 गुना वरदान बनकर बरसती है. इस दिन बर्तनों का खरीदना शुभ माना जाता है. कहा ये भी जाता है कि धनतेरस पर सोना चांदी खरीदने से जीवन का समृद्धि द्वार खुल जाता है. कहते ये भी हैं कि खरीदारी के लिए सालभर में ये दिन सबसे शुभ होते हैं. इस बार धनतेरस कई दुर्लभ संयोग के साथ आया है और धनतेरस पर बरसों बाद कई अद्भुत योग बन रहे हैं.

Dhanteras is one of the major festivals of Hindus celebrated just ahead of Diwali. Buying utensils, gold and silver on this day is considered auspicious.