scorecardresearch

Dhanteras 2025: धनतेरस पर सोना छुएगा डेढ़ लाख का भाव? जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त और धन वृद्धि के अचूक उपाय!

धनतेरस और दिवाली के खास मौके पर 'GNT स्पेशल' में जानिए कि इस साल सोना मालामाल क्यों बनाने वाला है. एक्सपर्ट कुमार जैन और वान्या आर्या ने सोने के बढ़ते दामों, निवेश के बेहतरीन मौकों और धनतेरस की पूजा विधि पर खास जानकारी दी है. बाजार के जानकारों का कहना है कि 'लगभग दिवाली पे सोना 1,50,000 चांदी भी 1,50,000 के आसपास...जाएगी.' इस खास रिपोर्ट में बताया गया है कि धनतेरस का सीधा संबंध समुद्र मंथन से निकले अमृत कलश से है, जो सोने का था, इसीलिए इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.