ज्योतिषियों के अनुसार, 'शनिवार को धनतेरस और शनि प्रदोष का ये संयोग बेहद दुर्लभ और शुभ माना जा रहा है.' इस बार धनतेरस पर शनि प्रदोष व्रत के साथ-साथ हंस योग, बुधादित्य योग और ब्रह्म योग जैसे कई महासंयोग बन रहे हैं, जिनसे भक्तों पर भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी, कुबेर देवता, महादेव और शनिदेव की विशेष कृपा बरस सकती है. कार्यक्रम में धनतेरस की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और राशि के अनुसार कौन सी धातु या वस्तु खरीदना शुभ होगा, इस पर विस्तृत जानकारी दी गई है. साथ ही दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे शहरों के बाजारों की रौनक और सोने-चांदी की खरीदारी के ट्रेंड्स को भी दिखाया गया है.