scorecardresearch

Dhanteras 2025: अयोध्या में 28 लाख दीयों का रिकॉर्ड, दिल्ली में ड्रोन शो, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त

गुड न्यूज़ टुडे की विशेष रिपोर्ट में धनतेरस के पावन पर्व पर सैकड़ों साल बाद बन रहे शनि प्रदोष, हंस, बुधादित्य, ब्रह्म और शिववास जैसे दुर्लभ महासंयोगों का विश्लेषण किया गया. ज्योतिष विशेषज्ञों ने इन योगों के विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभावों और धनवान बनने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में धनतेरस के महत्व, शुभ मुहूर्त, और गणेश, कुबेर, धन्वंतरि की पूजा विधि पर चर्चा हुई. अयोध्या में दीपोत्सव पर 2100 लोगों की सामूहिक सरयू आरती से नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी और दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रामायण थीम पर आधारित ड्रोन व लेजर शो की भव्य तस्वीरें भी दिखाई गईं. सोने की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली और जयपुर के बाजारों में हल्की ज्वेलरी की मांग और चांदी की खरीदारी में उछाल दर्ज किया गया. विशेषज्ञों ने धन-समृद्धि के लिए झाड़ू, धनिया, कौड़ी और शंख खरीदने जैसे उपायों पर भी जानकारी दी. दिवाली 2025 के लिए धन, समृद्धि और शांति पाने के अचूक उपाय, दीयों का वैज्ञानिक महत्व और कनकधारा स्तोत्र जैसे महाउपाय भी बताए गए.