धनतेरस के साथ ही देश में दिवाली महापर्व की शुरुआत होने जा रही है. दिवाली से पहले देशभर के बाजार त्योहार के रंग में रंग गए हैं. धनतेरस से पहले शहर-शहर सजे-धजे बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. धनतेरस के दिन देवताओं के वैद्य और औषधि के देव धनवंतरि की जंयती भी मनाई जाती है. इसलिए धनतेरस केवल धन ही नहीं, बल्कि अच्छी सेहत की कामना के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है.
The celebrations of Dhanteras are underway all across the country. Markets across the country are colored in the colors of the festival.