स्पेशल शो में, पूजा के साथ जानिए धनतेरस की पूरी कहानी, जिसका संबंध केवल धन से नहीं बल्कि स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा से भी है. कहते हैं कि इस मौके पर विधि विधान से पूजा करने से दोगुना फल मिलता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसीलिए उन्हें आरोग्य का देवता माना जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है, जिससे धन, स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस विशेष रिपोर्ट में देखें कि धनतेरस पर किन वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ होता है और पूजा का सही विधि-विधान क्या है, जिससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि और आरोग्य का वास हो.