बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. 7 नवंबर को दिल्ली के छत्तरपुर से शुरू हुई यह 170 किलोमीटर की पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी. इस यात्रा का उद्देश्य जातियों के भेदभाव को खत्म कर सनातनियों को एक करना और हिंदू राष्ट्र के लिए जनजागरण करना है. यात्रा में हजारों भक्त शामिल हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस यात्रा को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'देश की प्रत्येक हिंदू लोगों के विचारों में परिवर्तन चाहते हैं, कागजों में नहीं, हिंदू राष्ट्र में विचारों में चाहिए.' यात्रा में राजस्थान से आए दो ऊंट 'राजा' और 'विक्रम' भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिन्हें उनके मालिक हिंदू राष्ट्र के समर्थन में लेकर आए हैं. यात्रा के दौरान श्रद्धालु पूरी भक्ति और उत्साह के साथ नंगे पैर भी चलते नजर आ रहे हैं.