scorecardresearch

Top News: धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा में उमड़े फिल्मी सितारे, देखें आज की बड़ी खबरें

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा अपने नौवें दिन वृंदावन पहुंची, जिसमें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता राजपाल यादव भी शामिल हुए. इस यात्रा में परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती और कथावाचक जया किशोरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कथावाचक जया किशोरी ने हिंदू समाज से 'आपस में भेदभाव मिटाकर एक होने' की अपील की. यात्रा का आठवां दिन किसानों को समर्पित किया गया था, जिसमें ब्रज क्षेत्र के विकास और किसानों के उत्थान पर जोर दिया गया. स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद, धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी पदयात्रा जारी रखी है. यह यात्रा 16 नवंबर को श्री बांके बिहारी जी मंदिर पर जाकर समाप्त होगी, जिसका मुख्य उद्देश्य जाति-पाति को दूर करना है.