scorecardresearch

Sanatan Ekta Yatra 2025: बागेश्वर बाबा की एकता यात्रा का कल होगा समापन, वृंदावन में बांके बिहारी का लेंगे आशीर्वाद

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा अपने नौवें दिन मथुरा पहुँच गई है और अब अपने अंतिम चरण में है। इस यात्रा को आम लोगों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है। गुड न्यूज़ टुडे के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा के अनुभवों और भविष्य की योजनाओं पर बात की। यात्रा के उद्देश्य पर जोर देते हुए, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'इस पदयात्रा में जो सभी मतपंथों का एकत्रीकरण हुआ। वो देश को भूलना नहीं चाहिए।' यह यात्रा दिल्ली से 7 नवंबर को शुरू हुई थी और इसका समापन रविवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होगा, जहाँ शास्त्री अपने भक्तों के साथ ठाकुर जी का आशीर्वाद लेंगे। यात्रा में भक्तों का उत्साह चरम पर है, और इसमें कुछ अनोखे भक्त भी शामिल हैं, जैसे कि बालों से गाड़ी खींचने वाले बद्री बाबा और जरूरतमंदों को मोज़े पहनाने वाले रामनिवास।