क्रिकेट के मैदान पर अपने 'हेलिकॉप्टर शॉट' से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब एक्टिंग की पिच पर हाथ आजमा रहे हैं. हाल ही में 'दी चेज़' नामक एक एक्शन-पैक्ड टीज़र सामने आया है, जिसमें धोनी अभिनेता आर माधवन के साथ दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. टीज़र में धोनी एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं, जिन्हें 'दी पूल हेड' बताया गया है, जबकि माधवन 'दिल से सोचने वाले' ऑफिसर के रूप में हैं.