scorecardresearch

Ganga Dussehra: गंगा में डुबकी से होगा कल्याण, जानिए गंगा दशहरा मनाने की क्या है कहानी

आज गंगा दशहरा है और आज मां गंगा की पवित्र धारा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है. क्या हरिद्वार और क्या काशी. हर जगह गंगा में डुबकी लिए भक्त उमड़े हुए हैं. आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं...कथा है कि राजा भगीरथ ने गंगा नदी को स्वर्ग से धरती पर लाने के लिए कठोर तपस्या की थी. तपस्या प्रसन्न होकर देवी गंगा धरती पर आईं. इसलिए गंगा का जल सबसे पवित्र माना जाता है. हर साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है...लेकिन इस बार एक साथ कई संयोग बन रहे हैं. कहा जाता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में दिव्य स्नान और दान-पुण्य से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. ये छह तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि आज का पर्व. हर दृष्टि से कितना पावन और पवित्र है.

Today is Ganga Dussehra and today there is an influx of devotees to take bath in the holy stream of Mother Ganga. What Haridwar and what Kashi. Devotees have gathered everywhere to take a dip in the Ganges. Today, many auspicious coincidences are taking place on the auspicious occasion of Ganga Dussehra... It is a legend that King Bhagirath had done severe penance to bring river Ganga from heaven to earth. Pleased with the penance, Goddess Ganga came to earth. That's why the water of the Ganges is considered the most sacred. Every year, the festival of Ganga Dussehra is celebrated on the tenth day of Jyeshtha Shukla Paksha... but this time many coincidences are happening together. It is said that on the day of Ganga Dussehra, one gets freedom from 10 types of sins by taking a divine bath in the river Ganga and doing charity. These six pictures are enough to tell that today's festival. How holy and pure is it from every point of view.