scorecardresearch

Diwali 2025: 500 साल बाद दिवाली पर बन रहा महासंयोग... धनतेरस से लेकर भाई दूज तक ये '5 उपाय' करने से होगी धन की बरसात

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में दीपावली के पंचदिवसीय महापर्व पर चर्चा की गई, जो इस वर्ष कई दुर्लभ संयोग लेकर आ रहा है. एंकर श्वेता झा ने ज्योतिषियों और विशेषज्ञों के साथ इस त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला. ज्योतिषाचार्य वानिया जी के अनुसार, 500 साल बाद ऐसा विशेष संयोग बन रहा है. यह महापर्व 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज तक चलेगा. पंडित हनुमान मिश्रा, अरविंद शुक्ला, आचार्य गौरव, नितीशा जी और संजय जी जैसे विद्वानों ने हंस महापुरुष और वैभव लक्ष्मी जैसे राजयोग के कारण इसे धन, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए अत्यंत शुभ बताया.