इस रिपोर्ट में अक्टूबर महीने में पड़ने वाले त्योहारों- अहोई अष्टमी, रमा एकादशी, धनतेरस और दिवाली की सही तिथियों और महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है. हमारे धर्म में, 'धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष, चारों पुरुषार्थों का फल प्राप्त करने के लिए रमा एकादशी का व्रत अत्यंत ही महत्वपूर्ण और उत्तम माना गया है.' यह विशेष रिपोर्ट आपको धनतेरस की खरीदारी के शुभ मुहूर्त, नरक चतुर्दशी की परंपरा और दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के सही समय की जानकारी देगी, ताकि आप पूरे विधि-विधान से यह पर्व मना सकें. इसमें अहोई अष्टमी व्रत के मुहूर्त और तारों को अर्घ्य देने के समय का भी उल्लेख है, जो संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. यह पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली उत्सव के हर दिन का महत्व और उससे जुड़ी मान्यताओं को स्पष्ट करती है.