दिवाली की तारीख को लेकर उलझन के बीच, ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया है कि 20 अक्टूबर को ही यह पर्व मनाना शास्त्रसम्मत है. हमारे खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में देखिए दीपावली पूजन का सटीक समय, माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश को प्रसन्न करने की संपूर्ण विधि, और धन-संपत्ति पाने के वे अचूक उपाय जो आपके जीवन में समृद्धि ला सकते हैं. इस रिपोर्ट में उन विशेष सावधानियों और मंत्रों का भी उल्लेख है, जिनका पालन करके आप नकारात्मक ऊर्जा से दूर रह सकते हैं और माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. #Diwali #Diwali2025 #LakshmiPuja #GaneshPuja #Deepavali #GoodNewsToday #PrarthnaHoSweekar #DiwaliMuhurat #Astrology #FestivalOfLights